Computer/Laptop में बिना किसी Software के Screen Reording कैसे करें ?
⭐--ApnaInternetGyan--⭐
♠Easy & Shorts Tips & Tricks♠Computer Challenge Tips & Tricks.
----------------⭐---⭐---⭐
इसके लिए shortcut key हैं। बिना किसी Software के कंप्यूटर में screen को Recording कर सकते हैं । इसके लिए आपको keyboard से Window + Alt + R Button को दबाना है । इन तीनों Button को एक साथ दबाके आप computer / Laptop में स्क्रीन को Recording कर सकते हैं।
आप जब भी रिकॉडिग को बंद करना चाहते हैं तो आपको cut वाले Button पर click कर देना है । आपकी screen recording save हो जाएगी ।