Browser में गलती से बंद हुए Tabs को दोबारा से Open कैसे करें ?
⭐--ApnaInternetGyan--⭐
♠Easy & Shorts Tips & Tricks♠
Computer Challenge Tips & Tricks.
----------------⭐---⭐---⭐
अगर आप अपने Browser में कुछ जरुरी काम कर रहे है और गलती से आपके सारे के सारे Tabs Close हो जाते है तो आप इस Tricks की मदद से अपने उन सभी Tabs को दोबारा से Open कर पाऐंगे। इसके लिए आपको “Ctrl+Shift+T” Press करना है और आपके सभी Tabs दोबारा से Open हो जायेंगे ।
Note : Ctrl+Shift+T ये शॉर्टकट आपके बंद हुए टैब को आसानी से खोल देगा। ये Incognito mode में काम नहीं करता है।