VLC Media Player से कम्प्यूटर Screen को Record कैसे करें ?

ApnaInternetGyan
0

  

 VLC Media Player से कम्प्यूटर Screen को Record कैसे करें  ?



VLC Media Player से कम्प्यूटर Screen को Record करने के लिए नीचे दिए गए Steps को follow करो_


Step A. सबसे पहले VLC media player open करे।


▶️Media option पर click करे।

▶️Open capture device (Ctrl+C) ऑप्शन पर click करे।


Step B. एक नया डब्बा open होगा।


▶️Desktop select करे।

▶️Frame rate डाले।

▶️Play button के साथ तीर icon पर click करे।

▶️तीर icon के निचे कुछ ऑप्शन show होंगे convert पर click करे।


Step C. Convert पर click करने के बाद नया बॉक्स open होगा. 

▶️इस बॉक्स में create a new profile icon पर click करे.


Step D. New profile बनाने वाले ऑप्शन पर click करने के बाद अगला बॉक्स open होगा. 


▶️MP4/MOV select करे।

▶️Video codec option पर जाए।


▶️Video codec पर click करने के बाद इसी बॉक्स में codec show करेगा 

▶️Video codec पर click करने के बाद video option पर टिक करे।

▶️अब video codec चुने. H-264.

▶️ऊपर profile name type करे।

▶️अब निचे create button पर click करे।


▶️Create पर क्लिक करने के बाद एक और बॉक्स open होगा. इस बॉक्स को मैं 3 step में add कर चूका हूँ. अब हमे अपने computer की में वो file सेलेक्ट करनी जिस में हमारा video save होगा।


▶️इसके लिए उस बॉक्स में destination file option के सामने browse button पर click करे।

▶️अपने कंप्यूटर के उस फोल्डर को name type करे और सेव पर click करे. 

▶️Computer के फोल्डर में save पर click करने के बाद destination file में आपके computer के folder का नाम आ जायेगा।

▶️बस अब start button पर click करे।


➡️बस start button पर क्लिक करने के बाद VLC media player में आपके computer की screen record होने लगेगा.


Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)