Mp3 Song में अपना फोटो कैसे लगाएं ?
Computer से MP3 song में अपना फोटो लगाने के लिए सबसे पहले आप नीचे दिए गए Download Button पर Click करके Softwere को Download कर लें।
Download कर लेने के बाद जो Install करने का process होता है उसी तरह Next - Next करके Install कर लें।
Install हो जाने के बाद open करें।
Software में Song को Add कर Song को सारे Song या कुछ Song को select कर लें ।
उसके बाद side में दिए हुए Box में song को Edit कर सकते है जैसे - Artist, Title, Album, Year... Etc ...
आप जो चाहे वो Change कर सकते है।
अब Extended Tag पर Click करें।
Extended tag पर click करने के बाद एक window open होगा । उसमें आप Add cover पर click करके अपने Computer में Save कर OK पर Click करें।
अब आप Song में देख सकते है आपका Album Art लग गया होगा ।