JPG/PNG File को ICO File में Convert कैसे करें ?

ApnaInternetGyan
0

 JPG/PNG File को ICO File में Convert कैसे करें  ?



⭐--ApnaInternetGyan--⭐

♠Easy & Shorts Tips & Tricks♠

Computer Challenge Tips & Tricks.

----------------⭐---⭐---⭐

▶️सबसे पहले आप 👉Online-Convert.com वेबसाइट पर जाऐं।


▶️आप जिस भी Images को Icon में कन्वर्ट करना चाहते है उसे ''Choose Files'' पर क्लिक कर Click करके अपलोड करें।


▶️अब आप डायरेक्ट  ''Start conversion'' पर क्लिक कर के JPG/PNG को ICO(आइकॉन फाइल) में कन्वर्ट कर सकते हैं। लेकिन Start conversion के नीचे Optional settings भी दिया गया है। यदि आप अपने आइकॉन फाइल को बड़ा रखना चाहते है। तो ''Change Size''में 256*256 पिक्सल रखें।

▶️अब ''Start conversion'' पर क्लिक करें। एक नया पेज ओपन होगा वहाँ से आप .ico फाइल को डाउनलोड कर पाऐगें।

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)