Delete नहीं होने वाले File/Folder को डिलीट कैसे करें ?
⭐--ApnaInternetGyan--⭐
♠Easy & Shorts Tips & Tricks♠
Computer Challenge Tips & Tricks.
----------------⭐---⭐---⭐
कभी-कभी हमारे विंडोज में अक्सर एक समस्या आ जाती है. जब हम किसी फाइल या फोल्डर को डिलीट करते है । तो वो File या Folder डिलीट नहीं होता। अलग अलग File Delete करने पर भी हमारे सामने अलग अलग मैसेज Show हो जाते है ।
Ex...
➡️ not find this item Cannot delete file.
➡️There has been a sharing violation.
➡️Access is denied.
➡️The file or directory is corrupted and unreadable.
Etc...Problems देखने को मिलते हैं। Delete करने पर बार-बार कोशिश करने के बाद भी वह File/Folder Delete नहीं होता. ऐसे ही File & Folder related Problems की समस्या को Solved करने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर click करके Software को डाउनलोड करें। Unlocker1.9.2.exe file Download.
इंस्टाल होने के बाद उस File या Folder पर Right Click करके Unlocker वाले ओप्संस पर क्लीक करे.
delete Undeletable File and Folder Unlocker ओप्संस पर क्लीक करते ही आपके साने एक विंडोज ओपन होगा. इसमें आपको जहा No action लिखा दिखाई दे रहा है. उसे सलेक्ट करके Delete वाले ओप्संस को सलेक्ट करके Ok पर क्लीक कर देना है
Ok करते ही आपकी वो File और Folder डिलीट हो जाएगी। जिसे डिलीट करने पर मैसेज आ रहा था. तो इस तरह आप इस छोटे से Software का इस्तेमाल करके किसी भी फाइल व फोल्डर को आसानी से Delete कर सकते हैं।...