Computer में Screenshot कैसे लेते है ?
सबसे पहले आप Start पर click करें . >> All Programs >> Accessories >> Snipping tool पर click करें।
आपके सामने Snipping Tool नाम का Software Open हो जाएगा .
आप जितना Screenshot लेना चाहते है Mouse से Left click करके Drag करे ।
Drag करने के बाद Ek Window open होगा . आप Save snip पर click करें । click करते ही Ek Window open होगा उसमें आप जहाँ भी save करना है उसे Select कर Save पर Click कर दें ।
Screenshot save हो जाएगा ।
___________________________________
या आप ,
सबसे पहले आप Start पर click करें . >> All Programs >> Accessories >> Paint पर click कर Open करें ।
फिर अपने Keyboard से Ctrl+V Press करके Paste कर Save कर लें ।
Screenshot save हो जाएगा ।