Computer में सभी folder को एक साथ Rename कैसे करें ?

ApnaInternetGyan
0

Computer में सभी folder को एक साथ Rename कैसे करें ? 




 ▪️सभी folder को एक साथ Rename करने के लिए आप सभी folder को Crtl + A से select करके सबसे पहला folder पर right बटन को click कर rename ऑप्शन को select करे उसके बाद आप जिस folder के ऊपर click किया था उसे rename करने का विकल्प आ गया होगा अब आपको folder का नाम लिखना है और एंटर बटन को दबा देना है। अब आप देख सकते है की पूरा folder का नाम एक जैसा हो गया होगा। लेकिन हम window operating system में एक नाम जैसे दूसरा folder नहीं बना सकते है एक ही जगह आप जितने folder को rename किये थे name तो एक जैसा ही रहेगा लेकिन सभी फोल्डर के आखिरी में नंबर add हो जाएगा जिससे की सभी folder की पहचान unique हो सके। अगर आप चाहते है की folder का नंबर कोई और नंबर से स्टार्ट हो तो इसके लिए सभी फोल्डर को select करके फिर से rename करे और नाम लिखने के साथ आखरी में () के अंदर उस नंबर को लिखे जहा से आप सीरियल नंबर को स्टार्ट करना चाहते हैं।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)