Blogger Template से footer credit Link Hide कैसे हटाए ?
⭐--ApnaInternetGyan--⭐
♠Easy & Shorts Tips & Tricks♠
Computer Challenge Tips & Tricks.
----------------⭐---⭐---⭐
जब भी आप फ्री वेबसाइट ब्लॉग बनाने के लिए कोई फ्री Template डाउनलोड करते हैं तो उस टेंपलेट मे नीचें में devoleper का लिंक दिया रहता है जो कि दिखने मे खराब लगती है । अगर आप credit link को हटा देते हैं तो आपकी वेबसाइट खुद ब खुद Devlopers की वेबसाइट पर redirect हो जाती है.
अगर आप इसे Hide करना है तो नीचे दिए गए Tips को follow करें।
▶️सबसे पहले Blogger Dashboard पे जाए.
▶️Theme पर click कर Edit HTML में जाये.
▶️अब आप वो क्रेडिट लिंक ढूंढे जो आपके Blogger Template के नीचे footer में लिखा हुआ है।
Ex... Credit By.Created By.Developed By. Designed By.Templete By..Etc...
मिल जाने के बाद आपको footer link में " id " के बाद नीचे दिया हुआ कोड add करना है.
style =”visibility:hidden”
अब टेंपलेट को Save कर दें। अब आपके Blogger के footer में लिखा हुआ Credit Link Hide हो जायेगा...Thank you...!!
-----------------⭐------⭐⭐
या आप,
Keyboard से Ctrl + F Press करें.
Search baar open हो जायेगा ।
अब आप Search baar में। ]]></b:skin> टाइप करें।
]]></b:skin> मिल जाने के बाद ]]></b:skin> के ऊपर #Attribution1 {display: none;} पेस्ट कर finally Save कर दें।
ये Process करने के बाद website पर Refresh करके visit करें, आपको “Powered By Blogger” नहीं दिखेगा।
या आप,
सबसे पहले आप Blogger के Dashboard में जाऐं।
Theme पर click करें।
Customize के नीचे drop-down arrow पर click कर Edit HTML पर click करें।
Jump to widget पर click करें।
Attribution 1 पर click करें।
अगर आपको Attribution का option नहीं मिलता है तो आप Ctrl + F press करके Search कर सकते हैं।
आप नीचे दिए गए Code Find करें।
<b:widget id='Attribution1' locked='true' title='' type='Attribution'>....</b:widget>
यहाँ आप Locked= ‘true’ को change करके true की जगह “false” कर Finally Save theme कर दीजिए।
ये Process करने के बाद Website Refresh करें। Theme का “Powered By Blogger” नहीं दिखेगा।
Blogger Template से Footer Credit कैसे हटाएं ?
-------------------------✴️-------------✴️
या आप ,
🔸सबसे पहले अपने Blog के Dashboard पर जाएं .
🔸Theme वाले ऑप्शन पर क्लिक करें,
🔸Customize पर क्लिक कर Edit HTML का ऑप्शन चुने।
🔸आपके सामने Theme की Coding दिखाई दे रहे होंगे
🔸आपको नीचे दिया गया Code को कॉपी कर ले।
<p style='text-align:left;'>Copyright (c) 2020 <a href='https:// ApnaInternetGyan. Blogspot.com/'> Admin-Biraaz</a> All Right Reseved</p>
<div class='ty-copy-container row' style='font-size:1px; opacity:0;'>
🔸अब Ctrl + F क्लिक करना है। और जो भी आपके Footer Credit में लिखा आ रहा है उसे टाइप करें और Footer Credit वाला Coding को ढूंढे
🔸"Distributed By Blogger Template" लिखा आ रहा है।
तो मैं Ctrl + F key press करने के बाद search bar में Distributed By टाइप करके Footer Credit की कोडिंग तक पहचूंगा।
🔸Type करने के बाद आपके द्वारा लिखा गया Word हाईलाइट हो जाएगा ।
🔸अलग-अलग ब्लॉगर थीम पर अलग-अलग तरीके से लिखा हो सकता है जैसे :- Designed By, Crafted by, Distributed by, Created by लिखा हो सकता है।
🔸Footer Container वाली लाइन का पता लगाना होगा और उसके नीचे में ऊपर दिए गये कोड को paste कर देना है.
🔸अब कोड paste करने के बाद नीचे स्क्रोल करना है और </DIV> TAG ADD कर देना है .
🔸Add करने के बाद थीम को SAVE कर लेना है.
🔸अब आप की them से Credit हट जायेगा.
🔸आप WEBSITE को Refresh करके देख लें FOOTER CREDIT हट जाएगा ।